Cleanliness Sevi Sisters – भोपाल नगर निगम द्वारा मानस भवन में नगर निगम द्वारा स्वच्छता सेविका बहनों के लिए रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें इन स्वच्छता सेविका बहनों ने निगम जनप्रतिनिधि और अन्य कर्मचारियों को रक्षासूत्र बांधे। कार्यक्रम में भोपाल के महापौर आलोक शर्मा भी प्रमुख रूप से शामिल हुए। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से कुछ देर पहले ऐसा नज़ारा देखा गया। जिसे देख कर सब हैरान रह गए। दरअसल समारोह के तहत स्वच्छता सेविका बहनों के लिए मिठाई के पैकेट निगम की गंदी कचरा गाड़ी में भरकर लाए गए। ये न केवल इन बहनों के स्वाथ्य से खिलवाड़ करने वाला मामला रहा बल्कि बहने इससे आहत भी नजर आईं। और लोगों का ध्यान इस ओर तब गया, जब निगमकर्मी ने गाड़ी से ये पैकेट उतारे।
अलोक शर्मा ने मानी गलती
इस हैरान कर देने वाले दृश्य को देखने के बाद जब महापौर आलोक शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे गलती माना। इसके साथ ही उन्होंने कहां की
जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
स्वच्छता सेवी बहनों ने जताई नाराज़गी
जब इस बारे में स्वच्छता सेवी बहनों को पता चला तो वह नाराज हो गईं, उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों से इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। ऐसा करके सारे आम बहनों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ नजर आया।
Photo Credit – MP Breaking