शुक्रवार को नर्मदा जयंती के मौके पर अमरकंटक पहुंचे(Shivraj Singh Chauhan) शिवराज सिंह चौहान ने जनता की मांग पर
होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा की है।
बता दें कि होशंगाबाद की स्थापना मालवा सल्तनत के तत्कालीन शासक होशंगशाह ने की थी।
पिछले कई वर्षों से होशंगाबाद का नाम बदलने की मांग उठ रही थी।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा और विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी
कई बार उक्त मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठा चुके थे।
नर्मदा जयंती के मौके पर अमरकंटक पहुंचे मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan)ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता से पूछा कि
होशंगाबाद का नाम बदलकर क्या रखना चाहिए
तब भीड़ में से आवाज आई “नर्मदापुरम’
इसके बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने सम्भाग का नाम तो पहले ही नर्मदापुरम कर दिया था
लेकिन तब बहुत मुश्किल आई थी
क्योंकि दिल्ली वाले नहीं मान रहे थे
किन्तु इस बार दिल्ली वाले भी मान जाएंगे।
हम सर्वसम्मति से प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेज रहे हैं।
दरअसल 19 फरवरी को देशभर में नर्मदा जयंती मनाई गई।
अमरकंटक में भी मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था
जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई योजना के लाभार्थियों के नामों की घोषणा की।
गौरतलब है कि होशंगाबाद नर्मदापुरम संभाग का एक बड़ा शहर है जिसमें सिक्योरिटी पेपर मिल भी है।