इमरान द्वारा भारत सरकार के बारे में दिए बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि इमरान पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के मुखौटे हैं
और उन्हें भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री के बारे में ‘अपशब्द’ कहने का कोई हक नहीं है। भाजपा ने कहा कि इमरान देश की सेना के निर्देशों पर सत्ता में है और भारत पाकिस्तान देश के साथ तब तक बातचीत नहीं करेगा जब तक उसके सैनिकों को मारा जाता रहेगा।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बंद पड़ी बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। हालांकि, भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमलों के बीच भारत ने इस बातचीत को रद्द कर दिया।इसपर इमरान आग-बबूला हो गए। उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। इमरान ने लिखा, ‘शांति बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है।