Congress vs BJP – राफेल सौदे को लेकर काफी समय बीत चूका हैं। लेकिन कांग्रेस और भाजपा की जंग इस मुद्दे को लेकर जारी हैं।
ये जंग अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हैं। बता दे की दोनों पार्टियों के अध्यक्ष इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर हमला कर रहें हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर सवाल खड़े कर रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष पलटवार करते हुए इसके जवाब दे रहे हैं।
Mr. Gandhi, you have not attempted to answer my questions on the ‘Rafale purchase in the interest of national security’. When no answers are given, obviously no answers could have been given by those who resort only to falsehood.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) August 29, 2018
दरअसल बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 15 सवाल पूछ लिए।
जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी आधार के इस सौदे को लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने लिखा कि यूपीए ने इस डील में करीब एक दशक की देरी की, जिसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ा। जेटली ने लिखा था कि इस सौदे की कीमत पर राहुल गांधी और कांग्रेस जो भी कह रहे हैं, वह सब झूठ हैं।
Mr Jaitley, thanks for bringing the nation’s attention back to the GREAT #RAFALE ROBBERY! How about a Joint Parliamentary Committee to sort it out? Problem is, your Supreme Leader is protecting his friend, so this may be inconvenient. Do check & revert in 24 hrs. We’re waiting!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 29, 2018
जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसके जवाब में लिखा की “ग्रेट राफेल रॉबरी पर फिर से देश का ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया जेटली जी।
क्यों ना इस मामले को निपटाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति से जांच करा ली जाए? आगे उन्होंने लिखा की समस्या यह है कि आपके सुप्रीम लीडर अपने दोस्त को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए थोड़ी तकलीफ हो सकती हैं। पता कर लीजिए, और 24 घंटे में जवाब दीजिए। हम इंतज़ार कर रहे हैं।
Why wait 24 hours when you already have your JPC-Jhoothi Party Congress.
Your lies to fool the nation are self-evident when Rafale price you quote vary in Delhi, Karnataka, Raipur, Hyderabad, Jaipur & Parliament.
But the nation's IQ is higher than yours!https://t.co/5fQlS7gV1L https://t.co/69IkaKeXSZ
— Amit Shah (@AmitShah) August 29, 2018
वहीं दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी के ट्वीट का पलटवार करते हुए जवाब दिया की, 24 घंटे का इंतजार क्यों करना।
जब आपके पास अपनी जेपीसी- झूठी पार्टी कांग्रेस हैं। देश को मूर्ख बनाने वाले आपके झूठ स्वप्रमाणित हैं। जब आप दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में राफेल की अलग-अलग कीमत बताते हैं। लेकिन देश की बुद्धिमत्ता (IQ) आपसे ज्यादा हैं।