मध्यप्रदेश में कोरोना फिर बढ़ रहा है और आज लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक नए संक्रमित मिले और 11 की मृत्यु हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 26254 सैंपल की जांच में 1048 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। कल भी 1046 संक्रमित व्यक्ति मिले थे। संक्रमण की दर बढ़कर लगभग चार प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है। राज्य में अब तक 182045 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। आज 11 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा और मृतकों की संख्या बढ़कर 3076 हो गयी है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 833 रही और अब तक 170093 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं।
राज्य में वर्तमान में एक्टिव केस 8876 हैं। जिनमें से 1862 इंदौर जिले में और 1818 भोपाल जिले में हैं। इन दोनों जिलों में क्रमश: 195 और 177 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जबलपुर जिले में 53, ग्वालियर जिले में 80, सागर में 48, विदिशा में 25, देवास में 50, खरगोन में 06, मुरैना में 14 और धार जिले में 16 मरीज मिले हैं।
वर्तमान में राज्य के सभी 52 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। राज्य में 20 मार्च को पहला कोरोना मरीज जबलपुर जिले में मिला था। इसके बाद यह संक्रमण पूरे राज्य में बढ़ता गया।