इंदौर के खजराना मंदिर के इलाके में रविवार रात जमकर हंगामा हो गया।
यह मामला था बनाई जा रही गणेश प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ का।
गणेश जी की मूर्तियों को मॉडर्न शैली में बनाया जा रहा था।
कहीं गणेश जी एक लड़की का हाथ पकड़े दिख रहे हैं तो कहीं गोद में लड़की लिए हुए हैं।
दुल्हन के कपड़ों में दिख रही लड़की सफेद ड्रेस पहने दिख रही है और गणेश भगवान गोद में उठाए हुए हैं।
इसका पता चला तो बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रतिमा बना रहे वाले बंगाली कलाकारों का मुंह काला कर दिया।
साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मूर्तिकारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।
कारीगरों का मुंह काला कर दिया
बजरंग दल ने बंगाली कारीगरों के मुंह काले कर दिए.
मामला बढ़ा तो सभी को खजराना थाने लेकर गए, जहां बजरंग दल की
शिकायत पर पुलिस ने कारीगरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
बताया जा रहा है कि उसी समय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रतिमाओं की जांच हो रही है।
बजरंग दल का दावा है कि ऐसा हरकत पहली बार नहीं हो रही है।
ये कारीगर पहले भी देवी की प्रतिमा बुर्का पहने बना चुके हैं।
सामने आई तस्वीर में गणेश जी की मूर्ति के साथ मॉडलिंग करती युवती दिख रही है।
गणपति जी लड़की को हाथों में उठाए हुए है। इस बारे में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पता चला तो बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर मौके पर पहुंचें।
उन्होंने देखा जहां मूर्तिकार काम कर रहे थे।
उस समय भी ऐसी विवादित गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही थी।
इसे देख बजरंग दल भड़क गया और कारीगरों का मुंह काला कर दिया।
बजरंग दल ने धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर शिकायत दर्ज कराई
मामला बढ़े ना इसलिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
बजरंग दल संयोजक लक्की रघुवंशी ने कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इसमें चंद्रनाथ पाल, राजू पाल और रतनलाल पाल शामिल हैं।
उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर लिखित शिकायत दर्ज हुई।