Skin Care Tips: हर मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। चाहे बारिश हो, गर्मी, सर्दी या पतझड़ हो। ऐसे में जरा सी लापरवाही स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। आजकल की बीजी लाइफ़ में महिलाएं ज्यादातर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज़ करती है, लेकिन कई बार ये नुकसान भी कर सकते हैं। वहीं, अगर आप घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं, तो आपको काफी अधिक फायदा होगा। इनमें भी सावधानी बरतनी जरूरी है। क्योंकि कुछ चीजें त्वचा पर लगाने से नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं, वे कौनसी 4 चीजें हैं, जिन्हें चेहरे पर भूलकर भी नहीं यूज़ करना चाहिए।
नींबू का सेवन न करें
नींबू में विटामिन C होता है, जो त्वचा की रंगत निखारने और दाग-धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके अधिक एसिडिक गुण स्किन में जलन, लालिमा, सूखापन या सनबर्न का कारण बन सकते हैं। खासकर धूप में निकलने पर यह और नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए नींबू का यूज़ फेस पर न करें।
आलू का रस इस्तेमाल न करें
आलू के रस को डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे कम करने के लिए लगाया जाता है, लेकिन इसमें मौजूद एंजाइम्स त्वचा में एलर्जी या जलन पैदा कर सकते हैं। खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को इसका यूज़ भूल कर भी नहीं करना चाहिए।

बेकिंग सोडा का त्वचा पर न करे इस्तेमाल
काफी महिलाएं बेकिंग सोडा को स्किन केयर के लिए यूज़ करती हैं, लेकिन यह त्वचा के पीएच बैलेंस को बिगाड़ सकता है। इससे त्वचा में सूखापन, जलन या मुंहासे बढ़ सकते हैं। बेकिंग सोडा में मौजूद एल्कलाइन त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कच्चा अंडा भूल कर भी न करें इस्तेमाल
चेहरे पर चमक और कसावट के लिए कुछ लोग कच्चे अंडे का मास्क लगाते हैं, लेकिन यह बहुत खतरनाक हो सकता है। कच्चे अंडे में सालमोनेला जैसे बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो त्वचा के जरिए शरीर में इंफेक्शन फैला सकते हैं। इससे जलन, लालिमा या रिएक्शन भी हो सकता है।
स्पेशलिस्ट से लें सलाह
हमेशा त्वचा के लिए स्पेशियलिस्ट डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि छोटी सी गलती आपके लिए बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
ये भी पढ़ें: सुबह जल्दी उठने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, जो बदल देंगी आपकी जिंदगी