मौत की दावत! बहू ने परोसा जहरीला खाना
ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
एक महिला ने अपने सास-ससुर और रिश्तेदार को दोपहर के खाने पर बुलाया।
हालांकि, इस दावत का अंजाम बेहद खौफनाक था।
सबके लिए ग्रे प्लेट, खुद के लिए ऑरेंज
29 जुलाई 2023 की दोपहर पांच लोग डाइनिंग टेबल पर बैठे। चार लोगों को ग्रे और एक को ऑरेंज रंग की प्लेट दी गई।
इसी बीच, सबको मशरूम वाली बीफ डिश परोसी गई। खाना खाने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी।
तीन की मौत, एक जिंदगी के लिए जूझा
कुछ ही घंटों में चारों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एक हफ्ते में सास-ससुर और रिश्तेदार ने दम तोड़ दिया। वहीं, चौथा शख्स जिंदगी से लड़ता रहा।
शक की सुई बची हुई बहू पर
दूसरी तरफ, बची सिर्फ एरिन नाम की महिला। पुलिस जांच में पता चला कि उसने खाने में जहरीला मशरूम मिलाया था।
डेथ कैप मशरूम की थोड़ी सी मात्रा भी जानलेवा होती है।
रिश्ते में दरार की शुरुआत
वहीं, कहानी की शुरुआत साल 2007 से हुई। एरिन की मुलाकात साइमन से हुई और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन, समय के साथ उनका रिश्ता बिगड़ने लगा।
कैंसर का बहाना और बच्चों को घर से भेजा
दावत वाले दिन एरिन ने बच्चों को बाहर भेज दिया। इसके बाद, सभी रिश्तेदारों को खाने के लिए बुलाया। लंच के दौरान उसने कहा कि उसे कैंसर है।
बच गए इयान विल्किंसन ने किया खुलासा
इसी बीच, लंच के बाद बचे इयान ने कोर्ट में बताया कि एरिन ने खुद के लिए अलग प्लेट रखी थी।
उसने कैंसर की बात कहकर सबका भरोसा जीत लिया।
फेसबुक मैसेज ने खोली पोल
दूसरी तरफ, सुनवाई के दौरान एरिन के फेसबुक मैसेज सामने आए।
इनमें वह ससुराल वालों को कोस रही थी। इसके अलावा, उसने लिखा था कि वह अब इनसे रिश्ता नहीं रखना चाहती।
कोर्ट का फैसला और बहू का गुनाह साबित
करीब दो साल की सुनवाई के बाद 7 जुलाई 2025 को कोर्ट ने एरिन को तीन लोगों की हत्या का दोषी माना।
जल्द ही उसकी सजा का ऐलान होगा।