‘धड़क’ के 8 साल बाद सीक्वल तैयार
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ 2018 में आई थी। इसके करीब 8 साल बाद अब इसका सीक्वल बनने जा रहा है।
हालांकि, इस बार लीड रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को लिया गया है।
ट्रेलर रिलीज डेट का हुआ ऐलान

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘धड़क 2’ का ट्रेलर 11 जुलाई शुक्रवार को रिलीज होगा।
इसके अलावा, पोस्टर पर लिखा है- “मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना।”
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
नेपोटिज्म पर भी उठे सवाल

करण जौहर हमेशा नेपो किड्स को लॉन्च करने के आरोप झेलते आए हैं।
हालांकि, इस बार आउटसाइडर सिद्धांत और तृप्ति को मौका दिया गया है।
दूसरी तरफ, कुछ लोग इसे भी हजम नहीं कर पा रहे हैं और जमकर ताने कस रहे हैं।
रोमांटिक ड्रामा है ‘धड़क 2’

बताते चलें कि ‘धड़क 2’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी और निर्देशन शाज़िया इकबाल ने किया है।
वहीं, इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।
1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘धड़क 2’ को 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
हालांकि, अभी से लोग फिल्म की स्टार कास्ट और पोस्टर पर सवाल उठाने लगे हैं।