श्रीनगर- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस समय सेना की 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ दक्षिण कश्मीर में हैं।
धोनी अब राज्य के युवाओं को अवसर देने घाटी में एक क्रिकेट एकेडमी भी खोलना चाहते हैं जिससे की वहां पर मौजूद प्रतिभाओं को उभारा जा सके जिससे भविष्य में देश को बेहतर खिलाड़ी मिल सकें। माना जा रहा है कि कश्मीर में क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर धोनी ने खेल मंत्रालय को औपचारिक रूप से जानकारी दी है।
उन्होंने मंत्रालय को ये भी बताया है कि जब घाटी में हालात सामान्य हो जाएंगे उसके बाद वो इस बारे में कदम आगे बढ़ाने पर विचार करेंगे। धोनी यहां पर प्रतिभाशाली युवाओं को बिना किसी के कोचिंग दिये जाने की भी व्ययस्था करेंगे।