Trump Tariff Update: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार, 11 जुलाई को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 1 अगस्त 2025 से कनाडा से आने वाले सामानों और सेवाओं पर अमेरिका लगभग 35 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएगा। इस फैसले की जानकारी खुद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की।
फेंटेनल दवाओं पर रोक
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर कनाडा फेंटेनल जैसी अवैध दवाओं की तस्करी को रोकने में अमेरिका के साथ सहयोग करता है, तो इस टैरिफ को बदला भी जा सकता है।
साथ ही, उन्होंने यह भी लिखा कि “अगर कनाडा फेंटेनल के प्रवाह को रोकने के लिए हमारे साथ काम करता है, तो हम इसमें संशोधन करने पर विचार जरूरी करेंगे। हमारे संबंधों के आधार पर टैरिफ की दर को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।”

ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति
देखा जाए तो यह टैरिफ फैसला ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट नीति की ओर साफ इशारा करता है, जिसमें घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाया जाएगा है।
अमेरिका की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चुनावी माहौल (US Elections 2025) गर्म हो रहा है।
ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की तैयारी कर रहे हैं।
एनबीसी न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि दूसरे व्यापारिक साझेदारों को भी जल्द टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने साफ कहा, “हर किसी को लेटर मिलने की ज़रूरत नहीं है।
हम सिर्फ अपने टैरिफ निर्धारित कर रहे हैं।”
अब बाकी देशों पर भी लगेगा शुल्क
ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि अमेरिका अब बाकी देशों से भी 15% या 20% शुल्क वसूलना शुरू करेगा।
आगे उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अमेरिकी बाज़ार को विदेशी हस्तक्षेप से बचाना और घरेलू उत्पादन को मजबूत करना है।
फेंटेनल विवाद क्या है?
फेंटेनल एक खतरनाक नशीली दवा है, जिससे अमेरिका के लाखों लोगों की जान ले चुकी है।
इस संदर्भ में अमेरिका का आरोप है कि कनाडा और चीन जैसे देशों के ज़रिए यह ड्रग गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में आता है।
इसी स्थिति को देखते हुए ट्रंप ने इस पर सख्त रोक लगाने का फैसला लिया है।