DRDO गेस्ट हाउस में जासूस! मैनेजर हिरासत में
जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को जासूसी के शक में पकड़ा गया। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
पाकिस्तान कनेक्शन! कॉल के बाद भेजी थी संदिग्ध पर्ची
आरोपी ने कबूला—2020 में पाकिस्तान से कॉल आया था। एक पर्ची भेजी थी जिसमें मेहमानों की जानकारी थी।
7 साल बॉर्डर पर पोस्टिंग, अब शक के घेरे में
महेंद्र प्रसाद लंबे समय से फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात था। यहां रक्षा वैज्ञानिक और सेना अधिकारी रुकते हैं।
मोबाइल से मिली पाकिस्तान से बातचीत की जानकारी
आरोपी के मोबाइल पर पाकिस्तान से कॉल की पुष्टि हुई। एजेंसियां अब डिवाइस से अहम सुराग निकालने में जुटी हैं।
एसपी बोले: ठेके के जरिए आया था, सभी की दोबारा जांच होगी
SP अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आरोपी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था।
अब सभी कर्मचारियों की दोबारा स्क्रीनिंग की जाएगी।
राजस्थान में ISI की नजर, सीमा से लगे इलाके हाई रिस्क
राजस्थान की 1070 KM सीमा पाकिस्तान से लगती है।
इसलिए यहां जासूसी नेटवर्क सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी, संदिग्धों पर नजर
पिछले कुछ सालों में सीमावर्ती जिलों से कई जासूस पकड़े गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियां सभी अहम संस्थानों पर सख्त नजर रखे हुए हैं।
ALSO READ THIS – 15 अगस्त से पहले बड़ी चूक: लाल किले में डमी बम नहीं पकड़ पाए, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड