दिल्ली यूनिवर्सिटी में कितनी हैं सीटें ?
इस बार डीयू के 69 कॉलेजों में UG कोर्सेस की 71,000+ सीटों पर दाखिला हो रहा है।
CUET-UG क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स admission.uod.ac.in पर लॉग इन करके अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं।
इसलिए, इस चरण में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।
गलती नंबर 1: करेक्शन विंडो मिस करना
डीयू की करेक्शन विंडो 11 जुलाई 2025 को बंद हो जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स फॉर्म में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
यानी एक बार सबमिट होने के बाद फॉर्म लॉक हो जाएगा। इसलिए, सभी डिटेल्स अच्छे से चेक करके ही फाइनल सबमिट करें।
गलती नंबर 2: ऑटो-एक्सेप्टेंस फीचर को नजरअंदाज करना
इस बार डीयू ने ऑटो-एक्सेप्टेंस फीचर भी शुरू किया है।
इसका मतलब है कि यूनिवर्सिटी द्वारा अलॉट की गई सीट को अगर तय समय तक एक्सेप्ट नहीं किया गया, तो सिस्टम खुद-ब-खुद इसे एक्सेप्ट कर लेगा।
इससे एक फायदा ये है कि सीट गंवाने की संभावना कम हो जाती है। वहीं, सीट बदलने का मौका भी सीमित हो जाता है।
सिम्युलेटेड रैंक और अलॉटमेंट डेट
डीयू 15 जुलाई 2025 को सिम्युलेटेड रैंक जारी करेगा।
इससे स्टूडेंट्स को पता चल सकेगा कि उनकी वर्तमान प्रायरिटी के हिसाब से कौन सी सीट मिल सकती है। इसके बाद 15-16 जुलाई के बीच प्रेफरेंस चेंज विंडो खुलेगी।
वहीं, 19 जुलाई 2025 को पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आएगी।
CSAS फेज 2 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले admission.uod.ac.in पर जाएं।
- ‘CSAS फेज 2 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन करके अपनी डिटेल्स भरें।
- कोर्स और कॉलेज की प्रायरिटी चुनें।
- फीस का भुगतान करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालें।