DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सों के लिए दाखिले की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने 2025-26 सत्र के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत अपनी पहली कट-ऑफ और सीट एलॉटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी है।
बता दें कि इस साल DU के लगभग 69 कॉलेजों में 79 कोर्सों के लिए कुल 71,264 सीटें उपलब्ध हैं, जिन भी छात्रों ने पहले आवेदन किया था, वह अब कॉटआफ के अनुसार, अपनी सीट के चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें सीट एलॉटमेंट लिस्ट
- छात्रों को पहले वेबसाइट admission.uod.ac.in पर होना होगा।
- फिर उन्हें “UG-Admissions” सेक्शन पर क्लिक करना है।
- CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर “Login” करना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर सीट एलॉटमेंट डिटेल आ जाएगी।
अंतिम तिथि से पहले सीट करें कन्फर्म
- छात्रों को 19 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक अपनी आवंटित सीट को स्वीकार कर लेना है।
- इसके बाद छात्रों को 23 जुलाई तक अपने कोर्स की एडमिशन फीस (Admission Fees) जमा कर देनी है।
- ध्यान रहे कि अगर आप तय समयसीमा तक अपनी सीट को कन्फर्म नहीं कर पाते हैं, तो आप उसे नहीं पा सकते हैं।
स्पोर्ट्स और ECA ट्रायल इस दिन से होंगे शुरू
DU प्रशासन के जारी की गई सूचना के मुताबिक, स्पोर्ट्स, ECA और CW कोटे (सेना से जुड़े परिवारों) के जरिए दाखिले की प्रक्रिया ट्रायल्स 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी। कोटे के तहत एडमिशन की प्रक्रिया तीसरे राउंड की सीट एलॉटमेंट लिस्ट से की जाएगी।
छात्रों को यूनिवर्सीट से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://admission.uod.ac.in) पर अपनी नजरें बनाएं रखनी है।