Dubai Ride 2020-दुबई क्राउन प्रिंस एवं एक्ज़िक्यूटिव काउंसिल ऑफ दुबई के चेयरमैन हिज़ हाईनेस शेख बिन मोहम्मद
बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum)14 किलोमीटर लम्बी
साइकिलिंग के 20 हजार से ज्यादा साइकिल सवारों के साथ शामिल हुए।
दुबई का एक मुख्य हिस्सा शेख ज़ायेद रोड फिटनेस चैलेंज 2020 के तहत पहली बार 14 किलोमीटर
लंबे साइकिलिंग ट्रैक में तब्दील किया गया। इसमें 20 हजार से से ज्यादा साइकिल सवार प्रथम दुबई
राईड 2020 के साथ अपने फिटनेस के सफर में नई उपलब्धि हासिल करने और इतिहास बनाने के लिए राईड करने आए।
दुबई क्राउन प्रिंस शेख बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में संगठन एवं
एकजुटता का भव्य प्रदर्शन हुआ। साइकिल सवार सुबह पांच बजे सड़कों पर आ गए और शहर के मध्य
दो बेहतरीन मार्गों – शेख ज़ायेद रोड पर 14 किलोमीटर के लूप एवं शेख मोहम्मद बिन राशिद
बुलवार्ड के चारों ओर चार किलोमीटर के फैमिली मार्ग पर उन्होंने साइकिलिंग की।
परिवार एवं पांच साल तक के छोटे बच्चे भी इसमें शामिल हुए और उन्होंने सूक अल बहार,
दुबई ऑपेरा, दुबई फाउंटेन एवं बुर्ज खलीफा में चार किलोमीटर की बाईक राईड का मजा लिया।
इस प्रतियोगित में दृढ़ निश्चित लोगों की भारी प्रतिभागिता देखने को मिली,
जो शेख मोहम्मद बिन राशिद बुलवार्ड के चारों ओर साइकिल चलाने के लिए एकत्रित हुए थे।
दुबई राईड का आयोजन दुबई टूरिज़्म एवं दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा किया गया,
जिसके प्रेज़ेंटिंग पार्टनर डीपी वर्ल्ड, एसोसिएशन पार्टनर, एमिरेट्स एनबीडी,
एटिसैलेट एवं माई दुबई, ऑफिशियल पार्टनर अरबियन रेडियो नेटवर्क
(एआरएन), दमन, एमार, शील्ड एमई एवं तालाबत; सरकारी पार्टनर ईवेंट सिक्योरिटी कमिटी,
दुबई हैल्थ अथॉरिटी (डीएचए), दुबई नॉलेज एंड ह्यूमन डेवलपमेंट अथॉरिटी
(केएचडीए), दुबई पुलिस, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) हैं।
दुबई फिटनेस चैलेंज 2020, 28 नवंबर तक जारी रहेगा।