England Coach – भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में खेला जा रहा आखिरी टेस्ट किसी भी दिशा में जा सकता हैं।
खेल के तीसरे दिन एलिस्टर कुक और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी को आगे बढ़ते हुए अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में पंहुचा दिया हैं। दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक 2 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। जबकि टीम के पास 153 रनों की बढ़त हैं।
इस सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के कोच पॉल फार्ब्रेस चुप ना रह सके। इंग्लैंड के कोच पॉल फार्ब्रेस ने भारतीय टीम के ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा को एक खतरनाक क्रिकेटर बताया। साथ ही जडेजा की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहां की हमें खुशी है कि जडेजा का सिर्फ एक बार सामना करना पड़ा।
दरअसल भारतीय टीम में टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में जडेजा को जगह मिली।
इसके पहले चार टेस्ट में उनको टीम से बहार रखा गया था। जिस पर फार्ब्रेस ने कहां की जडेजा अपनी बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग के जरिए किसी भी टीम के लिए एक खतरनाक क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहां की आखिरी पार्टनरशिप के दौरान गंवाया गया मौका निराशाजनक था। लेकिन सच कहूं तो जडेजा ने बेहद ही शानदार पारी खेली।
बता दे की जडेजा ने इस मैच में 86 रन और 5 विकेट चटकाए हैं। और टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिती में पहुंचाया हैं।