Team - Sri Lanka vs England
देखना होगा दिलचस्प को मारेगा इस दौरे में बाज़ी

England vs Sri Lanka – इस साल अक्टूबर की शुरुआत में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से होना हैं।

जहां इंग्लैंड, श्रीलंका का दौरा करेंगी। इस दौरे पर इंग्लैंड 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे मैच और 1 टी-20 मैच खेलेगी। हालही में इंग्लैंड इस समय भारत के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रहीं हैं। जहां 5 मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच 30 अगस्त को खेला जाना हैं। इंग्लैंड इस सीरीज़ में फिलहाल 2 -1 से आगे हैं।

बता दे की इंग्लैंड का श्रीलंका का दौरा 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला हैं। इस से पहले श्रीलंका का दौरे करने आई साउथ अफ्रीका को श्रीलंका ने करारी टक्कर दी। साउथ अफ्रीका ने इस दौरे पर 2 टेस्ट, 5 वनडे, और 1 टी – 20 मैच खेला था। जिसमें श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की थीं। जबकि वनडे सीरीज़ श्रीलंका ने 3 – 2 से गवा दी थी। वहीं खेला गया 1 टी – 20 मैच भी श्रीलंका ने अपने नाम किया था।

इधर अगर बात करे टीम इंग्लैंड की तो इंग्लैंड भी इस समय काफी शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं।

इंग्लैंड भारत के साथ 3 मैचों की टी -20 सीरीज़ खेल चुकी हैं जिसमें उसको हार का सामना करना पड़ा। जबकि 3 मैचों की वनडे सीरीज़ इंग्लैंड के नाम रहीं। फिलहाल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ खेल रहीं हैं। जिसका चौथा मैच कल से खेला जाना हैं।

जहां एक तरफ इंग्लैंड इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी साउथ अफ्रीका को ज़ोरदार टक्कर दे चुकी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की इस सीरीज़ में ये दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

ऐसा होगा श्रीलंका और इंग्लैंड का कार्यक्रम

Oct 05 TBC vs England
पहला वनडे प्रैक्टिस मैच
आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो

Oct 06 TBC vs England
दूसरा वनडे प्रैक्टिस मैच
आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो

Oct 10 Sri Lanka vs England
पहला वनडे
रंगिरी डंबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, डंबुला

Oct 13 Sri Lanka vs England
दूसरा वनडे
रंगिरी डंबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, डंबुला

Oct 17 Sri Lanka vs England
तीसरा वनडे
पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पालेकेले

Oct 20, Sri Lanka vs England
चौथा वनडे
पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पालेकेले

Oct 23 Sri Lanka vs England
पांचवा वनडे
आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो

Oct 27 Sri Lanka vs England
एक टी -20
आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो

Oct 30, Tue – Oct 31, Wed TBC vs England
पहला प्रैक्टिस मैच, दो दिन का
नोडस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड, कोलंबो

Nov 01- Nov 02, Fri TBC vs England
दूसरा प्रैक्टिस मैच, दो दिन का
कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड, कोलंबो

Nov 06 – Nov 10, Sat Sri Lanka vs England,
पहला टेस्ट मैच
गैले इंटरनेशनल स्टेडियम, गैले

Nov 14 – Nov 18, Sun Sri Lanka vs England
दूसरा टेस्ट मैच
पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पालेकेले

Nov 23 Nov 27, Tue Sri Lanka vs England
तीसरे टेस्ट मैच
सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो

 

Previous articleकेरल बाढ़ को लेकर राहुल ने किया पीएम मोदी का घेराव
Next articleसीएम शिवराज ने किया दिग्विजय सिंह का घेराव, मारा ताना