PF Interest: ईपीएफ सदस्यों के लिए एक खुशखबरी है। भारत सरकार की तरफ से हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF ब्याज के पैसे को डिपॉजिट कर दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यह ब्याज करीब 8.25 फीसदी तक है और जिसे अब 96.51 फीसदी खातों में सीधे तौर पर जमा कर दिया गया है।
बता दें कि श्रम और रोजगार मंत्रालय के मंत्री मनसुख मनसुख मंडाविया ने हाल ही बताया कि अब तक करीब 4000 करोड़ रुपये का ब्याज ईपीएफ अंकाउंट्स (EPF Accounts) में सरकार की तरफ से ट्रांसफर हो चुका है।
बाकी की बची हुई राशि को भी जल्द से जल्द भेज दिया जाएगा।
अनुमान है कि अगले सप्ताह के आखिरी तक सभी राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
अब आइए यह जानें कि आप कैसे पता करें कि आपके खाते में EPF की ब्याज राशि मिली की नहीं। चलिए जानते हैं कि आप अपना पीएफ का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?

ईपीएफ कैसे चेक करें?
ईपीएफ अंकाउंट्स में ब्याज जुड़ने के बाद आप ऑनलाइन तरीके से घर पर ही बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।
आप SMS के जरिए या फिर मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपना बैलेंस देख सकते हैं।
यदि आपका UNA (Universal Account Number) एक्टिवेट है, तो आप ऑनलाइन बैलेंस चेक कुछ ऐसे चेक करें।
- ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- ‘Our Services’ में जाकर ‘For Employees’ चुनें।
- ‘Services’ के तहत ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें।
- अपना UAN और पासवर्ड डालें।
- आपने अगर कई कंपनियों में काम किया है तो ध्यान से सही Member ID को ही चुनें।
- आपकी पासबुक में क्रेडिट ब्याज और कुल बैलेंस दिख जाएगा।
ईपीएफ में कब मिलता है ब्याज?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPF का ब्याज हर महीने के बैलेंस पर जोड़ा जाता है।
वहीं, अगर आप साल के बीच में किसी कारण से पैसा निकाल लेते हैं, तो निकासी से पहले के आखिरी महीने तक ब्याज मिलता है।
इस साल EPF ब्याज की प्रक्रिया रिकॉर्ड समय पर पूरी हो रही है।
सरकार के इस फैसले से करोड़ों कर्मचारियों को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।