कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों अकाउंट होल्डरों एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, संगठन एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च जल्द ही करने जा रहा है, जिससे व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपने पीएफ से पैसा आसाने से निकाल पाएंगे। बता दें कि अभी तक पीएफ निकासी के लिए कई औपचारिकताएं और लंबे समय तक इंतजार करना होता था। इस नए सिस्तम के आने के बाद ऐसा कुछ नहीं होगा।
EPFO 3.0 के लॉन्च होने के बाद से पैसे की निकासी आसान होगी, साथ ही पारदर्शिता में भी तेजी देखने को मिलेगी। डिजिटलाइजेशन के इस बेहतरीन पहल से संगठन का कामकाज तेज होगा और कर्मचारियों को भी एक लंबे इंतजार से छुटकारा मिलेगा।
आईटी कंपनियों को मिली ये जिम्मेदारी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस नए डिजिटल प्लेटफॉर्म को सुचारु रूप से काम करने के लिए देश की दिग्गज आईटी कंपनियों इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस को सौंपा गया है। खबरों की मानें तो इस सुविधा को पहले जून में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी परीक्षणों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

EPFO 3.0 से मिलेंगी ये 4 बड़ी सुविधाएं
- PF का पैसा एटीएम से निकालने में आसानी होगी। इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना और आधार को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य होगा।
- आपका पैसा यूपीआई के माध्यम से निकलेगा। इस तकनीक से आवेदन और क्लेम की लंबी प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा।
- EPFO 3.0 में क्लेम ट्रैकिंग आसान हो जाएगी। साथ ही इसमें ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए ऑनलाइन सुधार या अपडेट कर पाएंगे।
- इस नए प्लेटफॉर्म की मदद से मोबाइल फ्रेंडली सिस्टम होगा। आप कभी भी, कहीं भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस देख सकेंगे, क्लेम कर सकेंगे और विवरण जांच कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनावी रणभूमि में तेजस्वी का ऐलान- डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल सीएम चाहिए



