इथोपिया में रविवार को हुई भीषण हवाई दुर्घटना में 157 लोगों को जान गंवानी पडी़। इथोपिया के अदिस अबाबा से नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की दुर्घटनागस्त हुई फ्लाइट में एक भारतीय परिवार के 6 सदस्यों की भी मौत हो गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मृतकों में एक यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग भी हैं। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्लेन हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब इथोपिया से उड़ान भरने के 6 मिनट में ही प्लेन क्रैश हो गया। सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवार के सदस्य के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, मैंने श्री वैद्य के बेटे से टोरंटो में आज फोन पर बात की।
मैं यह जानकर बहुत दुखी हूं कि आपने अपने परिवार के 6 सदस्यों को विमान हादसे में खो दिया।
मैंने इथोपिया और केन्या में भारतीय दूतावास से बात की है और आपसे संपर्क कर आपकी हर संभव सहायता का निर्देश दिया है। इससे पहले 4 भारतीयों की मौत की सूचना विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दी थी, ‘इथोपिया के भारतीय दूतावास से मुझे जानकारी मिली है कि 4 भारतीय जिनकी विमान हादसे में मौत हो गई के नाम वैद्य पन्नागेश भास्कर, वैद्य हनसीन अन्नागेश, नुकावारापू मनीषा और शिखा गर्ग हैं। इनके परिवारों तक पहुंचने में मेरी मदद करें।’
विदेश मंत्री ने इथोपिया दूतावास के ट्वीट को रीट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर साझा किए।
इथोपिया में भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कई संपर्क नंबर जारी किए। इथोपिया के भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘भारतीय दूतावास में 10 मार्च 2019 को क्रैश हुए फ्लाइट ईटी302 में सवार यात्रियों के परिवार अदिस अबाबा में संपर्क कर सकते हैं। वी सुरेश सेकेंड सेक्रेटरी (काउंसलर) मोबाइल +251 911506852, मोहन लाल मोबाइल +251 911506851 से भी संपर्क किया जा सकता है।’
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नैरोबी में भी भारतीय दूतावास से संपर्क में होने की बात कही।
उन्होंने एक परिवार के सदस्य के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने नैरोबी में राहुल छाबड़ा, भारतीय हाई कमिश्नर को भी परिवारों की हर मुमकिन मदद का निर्देश दिया है। राहुल, कृप्या मुझे सूचना देते रहें।’ कावारापू मनीषा के रिश्तेदार ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज से संपर्क कर बताया था कि नैरोबी में उनका परिवार इंतजार में है।