Fashion Trend – फैशन को लेकर गर्ल्स काफी कंफ्यूज रहती हैं।
अगर देख जाए तो ज़्यदातर गर्ल्स को मैचिंग की चीज़े पहनने का ज़्यदा शोक होता हैं।
लेकिन अब शायद वो ट्रेंड पुराना हो चूका हैं।
फैशन के इस बदलते माहौल को देखते हुए अब गर्ल्स की भी फैशन स्टाइल काफी चेंज हो चुकी हैं।
आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ बेहतरीन ट्रेंड्स जिसको आप अपनी डेली लाइफ में फॉलो कर सकती हैं।
आप चाहे तो इस ट्रेंड को कॉलेज, ऑफिस या इसके अलावा पार्टी में भी फॉलो कर सकती हैं।
बता दे की गर्ल्स का कंफर्ट बॉटम वियर कहा जाने वाला लैगिंग्स अब और भी आकर्षक हो गया हैं।
अब प्लेन की जगह मार्केट में प्रिंटेड लेगिंग्स गर्ल्स को लुभा रहे हैं।
इनकी खासियत यह हैं कि इन्हें केजुअल और फॉर्मल दोनों आउटफिटस के साथ मैच कर पहना जा सकता हैं।
आप चाहें तो इसे जिम में भी पहन सकती हैं।
वैसे भी जिम में आपको ऐसे ऑउटफिट की ज़रूरत होती हैं जो कंफर्टेबल हो।
अगर आप चाहती हैं की ये आपको स्टाइलिश और कूल लुक दे।
तो आप प्लेन टॉप या प्लेन टीशर्ट पर प्रिंटेड लेगिंग्स पहन सकती हैं। ये आपको एक ट्रेंडी लुक देगा।
कैजुअल लुक के अलावा इन्हें ऑफिस वियर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा जा सकता हैं।
फ्लोरल, जियोमेट्रिक जैसे प्रिंट्स ऑफिस के लिए बेस्ट रहेंगे।
कैजुअल के लिए जहां बोल्ड प्रिंट पहनें। शर्ट, कुर्ती हर एक के साथ ये जंचेंगे।
अगर आप पार्टी वियर में कुछ नया करने का सोच रहीं हैं। तो ये ज़रूर प्रयत्न करे।
यूनिक लुक के लिए जैकेट के साथ भी आप इसको पहन सकते हैं।