New Rules from December 1: 1 दिसंबर 2025 से देश में कई बड़े वित्तीय और सरकारी नियम बदलने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी और सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और टैक्स देने वालों पर पड़ेगा। इसलिए 30 नवंबर तक कुछ जरूरी काम पूरे करें, वरना जुर्माना लग सकता है या सेवाएं भी रुक सकती हैं।
सरकारी कर्मचारियों के लिए आखिरी मौका
बता दें कि केंद्रीय सरकारी कर्मचारी अभी NSP यानी (पुरानी पेंशन स्कीम) में हैं। जिनके पास 30 नवंबर 2025 तक का आखिरी मौका है, जो कि वे नई UPS (यानी यूनिफाइड पैशन स्कीम) में जाएं। जिसमे बताया जा रहा है कि, UPS में कर्मचारी को रिटायरमेंट पर 50% आखरी सैलरी पक्की पेंशन मिलेगी।
वहीं इस ऑप्शन को चुनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल या अपने विभाग के नोडल ऑफिसर से 30 नवंबर तक आवेदन करना जरूरी है।
पेंशनर्स ध्यान दें
बता दें कि सभी पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को 30 नवंबर 2025 तक जीवन जीवन प्रमाण पत्र (जीवन प्रमाण) जमा करना बेहद जरूरी है।
- यह प्रमाण पत्र डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के रूप में मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं।
- नजदीक के डाकघर या बैंक में भी करा सकते हैं।

टेक्स्ट देने वालों के लिए 30 नवंबर आखरी तारीख
टैक्स देने वालों के लिए 30 नवंबर एक महत्वपूर्ण डेडलाइन है। हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन पर TDS की जानकारी इसी दिन तक जमा करनी होती है।
- अक्टूबर महीने में प्रॉपर्टी बिक्री या किराया, कॉन्ट्रैक्ट पेमेंट या फिर क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर काटा गया TDS का ब्यौरा 30 नवंबर तक जमा करना होगा।
- इसके साथ ही, ट्रांसफर प्राइसिंग रिपोर्ट और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भारतीय इकाइयों को फॉर्म 3CEAA भी 30 नवंबर तक फाइल करना जरूरी है।
घरेलू गैस LPG
दरअसल, हर महीने की तरह 1 दिसंबर को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव होगा या नहीं, यह 1 तारीख को ही पता चलेगा।
हवाई जहाज का ईंधन महंगा या सस्ता हो सकता है
1 दिसंबर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में भी बदलाव होगा। अगर कीमत बढ़ी तो आने वाले दिनों में हवाई टिकट भी महंगे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, आधार कार्ड अब जन्मतिथि का प्रूफ नहीं



