अगर आपके घर में भी पुराने और खराब स्मार्टफोन्स पड़े हैं, तो अब आप इनका सही इस्तेमाल करें। अब फ्लिपकार्ट आपके लिए एक नई और खास सर्विस लेकर आया है। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस जिसका नाम PREXO (Product Exchange Online) को शुरू किया है। इस पहल के तहत ग्राहक अपने पुराने या खराब पड़े स्मार्टफोन को आसानी से सिर्फ 40 मिनट में एक्सचेंज कर सकते हैं।
आइए फ्लिपकार्ट के इस सर्विस से जुड़ हर एक डिटेल यह जानते हैं…

क्या है Flipkart PREXO सर्विस?
फ्लिपकार्ट प्रीक्सो, यानी Product Exchange Online, फ्लिपकार्ट की ग्राहकों के लिए एक नई और खास सेवा है, जो रियल टाइम में ही फोन एक्सचेंज की सुविधा देती है।
इस सुविधा से ग्राहक अपने पुराने या खराब फोन को घर बैठे ही एक्सचेंज कर सकते हैं।
इसके लिए फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट मिनट्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है।
कैसे काम करती है ये सर्विस?
इस सर्विस का सही से इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज पर जाकर ‘Exchange’ ऑप्शन पर क्लिक है।
वहां पुराने फोन की ब्रांड, मॉडल नंबर और उसकी स्थिति (condition) दर्ज करनी होगी।
इसके बाद सिस्टम फोन की सही कीमत दिखाएगा।
एक बार ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद एक Wishmaster आपके पते पर पहुंचेगा और पुराने फोन का ऑन-द-स्पॉट टेस्ट करेगा।
इसी टेस्ट के आधार पर फाइनल एक्सचेंज वैल्यू तय की जाएगी और उसी समय फोन भी लिया जाएगा।
फिलहाल, PREXO सर्विस दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहर में उपलब्ध है।