Flood And Landslide – केरल में हो रहीं लगातार मूसलाधार बारिश ने लोगों को दहशत में डाल दिया हैं।
आसमान से बारिश रहीं आफत की बारिश में अब तक करीब 30 लोगों की जान जा चुकी हैं। जबकि 54000 से अधिक लोग घरों से बेघर हो गए हैं। दो दिन से हो रहीं बरसात से कई जगहों पर बाढ़ का कहर बना हुआ हैं। वहीं कई इलाको में भूस्खलन के चलते कई माकन देह गए हैं। हालांकि भारतीय वायु सेना(आईएएफ) ने केरल के बारिश प्रभावित इलाके में राहत व बचाव अभियान के लिए पांच एन-32 परिवहन विमान, दो एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर और एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) तैनात किया हैं। आईएएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, “पांच एन-32 परिवहन विमानों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) की टीम व उनके सामानों को अरक्कोनम से कालीकट ले जाने के लिए तैनात किया गया हैं। उन्होंने बताया की एनडीआरएफ की दो टीम को विजयवाड़ा और आर्मी इंजीनियर ग्रुप की दो टीम को बेंगलुरू व हैदराबाद से कालीकट भेजा गया हैं।
Unprecedented rainfall has created havoc in Kerala, destroying property & forcing thousands to abandon their homes. I urge each and every Congres worker in Kerala to step up & help those in need. My prayers & thoughts are with the people of Kerala in this difficult time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2018
इस गंभीर हालात को देखते हुए शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरी संवेदना जाहिर जताते हुए पार्टी कार्यकताओं से जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया।
बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति राहुल ने मदद की अपील की हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहां की प्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा हैं। इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं। साथ ही मैं केरल में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह करता हूं।