अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (CAF) और सोमाली फुटबाल महासंघ (SFF) ने सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह (Abdulkadir Mohammad Farah)की कोरोनावायरस के कारण हुई मौत की पुष्टि की है।
फराह की उत्तरपश्चिम लंदन में मंगलवार को 59 साल की उम्र में कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई।
वह सोमालिया सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय में सलाहाकार के तौर पर काम कर रहे थे।
उनका जन्म बेलेडव्येने शहर में 15 फरवरी 1961 को हुआ था। वह पहली बार 1976 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे।
वह इस बीमारी से मरने वाले अफ्रीका के पहले फुटबालर हैं।