गायक बन गये हैं ओलंगा
ओलंगा की गेंदबाजी (Bowler Henry Olanga)का सामना करने में एक समय बल्लेबाज डरते थे पर इसके बाद भी वह लंबे समय तक नहीं खेल पाये। इस गेंदबाज ने 30 टेस्ट और 50 एकदिवसीय खेले थे।
ओलंगा को शारजहा के मैदान(sharjah cricket ground) पर भारतीय टीम के खिलाफ दी गई
यादगार परफार्मेंस के लिए याद किया जाता है। ओलंगा ने कोका कोला कप के दौरान 41 रन देकर चार विकेट लिए थे।
ओलंगा ने 2003 क्रिकेट विश्व कप (2003 Cricket World Cup) के दौरान अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी थी।
ओलंगा जिमबाब्वे (Zimbabwean) में लोकतंत्र समर्थक थे। उनके साथ बल्लेबाज एंडी फ्लावर
भी शामिल थे। ओलंगा के विरोधी तेवरों से नाराज जिमबाब्वे सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने उनपर
देशद्रोह के आरोप लगा दिये। इसके बाद से ही ओलंगा को इंग्लैंड में शरण लेने पड़ी। ओलंगा इसके
बाद गायकी के क्षेत्र में उतर गये। उन्होंने कई शो जीते और म्यूजिक एलबम औरेलिया पेश किया।
इस दौरान दुनिया भर में वह छोटे-छोटे कंसर्ट करते रहे। गायकी को लेकर ओलंगा ने कहा, जब
आप मैदान में क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो हजारों लोगों के सामने काफी दबाव रहता है जबकि
गायकी के समय आपको एक हॉल में कुछ ही लोगों के सामने प्रदर्शन करना होता है। इसमें दबाव
भी काफी कम होता है।