Breaking News
Fraud in Chief Minister's mass marriage scheme


“mass marriage scam in jhansi” बलिया के बाद अब झाँसी में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। शादी समारोह में एक ऐसी शादी हुई जिसने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, जब शादी समारोह में दूल्हा नहीं आया तो आयोजनकर्ताओं ने दूल्हे के जीजा के साथ लड़की की शादी करवा दी। लोगों ने इस शादी पर सवाल उठाए तो समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

अफसरों का कहना है कि जब दूल्हा और दुल्हन से अलग-अलग बात की गई तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।

मामले का खुलासा तब हुआ जब शादी समारोह में आए एक जोड़े पर नजर पड़ी और मामला कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। छानबीन में पता चला कि झाँसी के बामोर की रहने वाली दुल्हन खुशी की शादी छतरपुर मध्यप्रदेश के बृषभान के साथ तय हुई थी। समारोह में उनका रजिस्ट्रेशन नंबर 36 था। जब दुल्हन को पता चला कि उसकी शादी उसके जीजा से ही करवा दी गई है, तो उसने फेरे लेते ही मांग से सिंदूर और बिंदी पोंछ डाली।

यह घटना एक गंभीर मामला है और यह योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है।

Previous articleदिल्ली मेट्रो में हादसा, येलो लाइन ठप्प
Next articleरायबरेली के अजीत: किसान जो अफसर बनने का सपना देखता था