गाजा में दो साल से चल रहे युद्ध के खत्म होने के बाद पूरी दुनिया को राहत मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस युद्ध को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई है। ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह नए मिडिल ईस्ट की एक ऐतिहासिक सुबह है।
पीढ़ियों के लिए एक नई शुरुआत
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल की ससंद (बेसेट) में पहुंचे, जहां नेतन्याहू ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया।तभी, इस खास मौके पर ट्रंप ने कहा कि यह अहम समझौता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई शुरुआत होगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि अब बचे हुए 20 इजरायली बंधकों को भी रिहा कर दिया गया है, जो लंबे समय से गाजा में बंद थे।
ट्रंप ने कहा, बंधक वापस आ गए हैं, यह कहते हुए बहुत ही अच्छा लग रहा है। अब आने वाली पीढ़ियां इस पल को उस समय के रूप में हमेशा याद रखेंगी जब कुछ अच्छे के लिए शुरू हुआ। उनका यह भी कहना है कि यह एक शांति समझौता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
एक दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाया
दअरसल, वॉशिंगटन की मध्यस्थता में हुए इस समझौते के तहत हमास ने अपने कब्जे में रखे गए सभी बचे हुए 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया, जबकि इजरायल ने दर्जनों फ़िलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को आज़ाद किया। इजरायली सेना ने पुष्टि की कि रेड क्रॉस की मदद से सभी जिंदा बंदियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकल लिया गया है। इस खबर के बाद तेल अवीव के “होस्टेज स्क्वायर” में लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर जश्न भी मनाया।
शांति समझौते पर खुशी जाहिर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शांति समझौते पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कहा कि, “हम दो साल से अधिक समय तक बंधक बनाए रखने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उनकी यह आज़ादी उनके परिवारों के साहस और राष्ट्रपिता ट्रंप के शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम इलाके में शांति लाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईमानदार कोशिशों का समर्थन करते हैं।
We welcome the release of all hostages after over two years of captivity. Their freedom stands as a tribute to the courage of their families, the unwavering peace efforts of President Trump and the strong resolve of Prime Minister Netanyahu. We support President Trump’s sincere…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2025
मोदी ने यह भी कहा कि भारत हमेशा मानवता, शांति और स्थिरता के पक्ष में खड़ा रहता है। गाजा और इजरायल के बीच युद्ध के बाद भारत ने कई बार संयम और संवाद की अपील की थी, लेकिन अब यह समझौता पूरे देश में शांति की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़,12 लोग घायल