बोमन ईरानी

नई दिल्ली – बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी फिर से दादा बन गए हैं। उनके बेटे दानिश की पत्नी रिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस बार उनके घर एक नन्ही परी आई है। बच्ची के जन्म से उत्साहित बोमन ने शुक्रवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। बोमन ने दानिश और रिया की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा नवजात बच्ची को गोद में लेने से बेहतर कुछ भी प्यारा नहीं हो सकता, जो जल्द ही दादा कहेगी।

बेटे दानिश और बहू रिया को बहुत सारा प्यार।


बोमन के बेटे दानिश और रिया वर्ष 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने साल 2016 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। 59 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी जेनोबिया का एक और बेटा भी है, जिसका नाम केयोज ईरानी (31) है। वह भी बॉलीवुड अभिनेता है और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘यंगिस्तान’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुका है। बोमन जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में नजर आएंगे।

Previous articleमायावती ने मुख्यमंत्री रहते बनवाईं 2600 करोड़ की मूर्तियां
Next articleदीपिका को दीदी कहती हैं आलिया, कहती हैं ईश्वर ने फुर्सत से बनाया