Dowry Harassment: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज को लेकर एक विवाहित की दर्दनाक हत्या कर दी। मृतका का नाम निक्की बताया जा रहा है। निक्की के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि निक्की के पति विपिन ने उसे जिंदा जला कर मार दिया है।
परिवार वालों का बयान
परिवार वालों का कहना है कि निक्की की शादी विपिन से हुई थी। शादी में स्कार्पियो कार दहेज दी गई थी। लेकिन निक्की के ससुराल वाले तभी 35 लाख रूपये और दहेज की मांग करते रहे। इस मांग को पूरा करने के लिए एक और कार दी गई, लेकिन मारपीट और प्रताड़ना नहीं रुकी।
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि आरोपियों ने निक्की को बेरहमी से पीटा और गले पर हमला किया, बेहोश होने पर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
पड़ोसियों ने की मदद
पड़ोसियों की मदद से निक्की को पहले पास के अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। निक्की के मासूम बेटे का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कहता है, “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया।” इस बयान ने मामले को और गंभीर कर दिया।
5 लोगों पर FIR दर्ज
पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया। विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
निक्की का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने युवाओं से की अपील, अंतरिक्ष यात्रियों का बनेगा एक विशेष समूह