Gurugram Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहलाने वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक मजदूर को उल्टा लटकाकर लाठी–डंडों से पीटते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मजदूर को एक खाली बिल्डिंग में उल्टा लटका रखा है उसको डंडों से पीटा जा रहा है। पीड़ित हाथ जोड़ कर रहम की गुहार लगाता दिख रहा है, जिसमें आरोपी पीड़ित से सवाल पूछ रहे हैं।

युवक का बयान
वहीं, मौजूद एक अन्य व्यक्ति पीड़ित का बचाव करते हुए वीडियो में कहता है कि कोई गलती नहीं हुई लेकिन आरोपी उसकी बात नहीं सुनते। एक आरोपी यह भी कहता है कि गार्ड्स यहां देखभाल करने की बजाय दारू पार्टी करते हैं, जिसके जवाब में दूसरा व्यक्ति कहता है कि ऐसा कुछ नहीं होता।
वीडियो के मुताबिक FIR दर्ज
गुरुग्राम पुलिस ने जैसे ही यह वायरल वीडियो देखा तो तुरंत FIR दर्ज की गई। अभी तक कोई पीड़ित या शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। लेकिन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जून 2025 का बताया जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।
ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों को अंजीर की खेती पर मिलेगी 40% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन