हरिद्वार जिले के बहादराबाद पर लगातार तीसरे दिन भी टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का आंदोलन जारी है। किसानों ने अपनी मांगें पूरी को लेकर यहां डटे रहने का फैसला लिया है और उनके लिए खाने-पीने की विशेष व्यवस्था भी है।
वहीं, किसान नेताओं का कहना है कि जब तक भारत सरकार के द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है, यह आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा।
धरने का आज तीसरा दिन
किसानों ने धरना 21 अगस्त को देना शुरू किया था, जब किसान कार्यकर्ता देहरादून की ओर कूच कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें टोल प्लाजा पर रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन ऐसा करने से किसानों और पुलिस के बीच टकराव शुरू हो गया। हालात इनते खराब हो गए थे कि पुलिस को किसानों को ऊपर लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इसके विरोध में किसानों ने वहीं पर अनिश्चितकालीन वही धरने पर बैठ गए, जिसका आज तीसरे दिन है।
टिकैत ने किया ऐलान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को और भी तेज करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त को टोल प्लाजा पर एक बड़ी पंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन की अगली दिशा तय की जाएगी। टिकैत का कहना है कि सरकार अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती, तो आंदोलन और व्यापक हो सकता है।
किसानों की सरकार से मांगें
- 10 वर्षों में फसलों के दाम केवल 8 से 10 फीसदी ही बढ़े हैं।
- मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी सिंचाई शुल्क माफ नहीं हो रहा है।
- घरेलू और ट्यूबवेल की बिजली दर एक रुपए प्रति यूनिट होनी चाहिए और साथ ही स्मार्ट मीटर भी हटाएं।
- किसानों को उनकी मेहनत का फल सही से मिलें। इसलिए गन्ने की कीमत करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल तय की जाए।
- सरकार के द्वारा लगाए गए 6 और 15 साल पुराने वाहनों पर नियम वापस लिया जाए।
ये भी पढ़ें: बहन के बर्थडे का जश्न बना मातम, भाई ने उसी चाकू से उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला