हरियाणा के जिंद में ASI संदीप की आत्महत्या के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। संदीप के परिवार वालों ने इस मामले में IPS पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमे परिवार वालों का कहना है कि संदीप को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण टॉर्चर किया गया, जिसके चलते संदीप ने यह कदम उठाया है।
ईमानदारी से निभाई ड्यूटी
संदीप के ताऊ के लड़के शशिपाल लाठर का कहना है कि परिवार में इस घटना की जानकारी टीवी के जरिए मिली। शशिपाल ने यह भी बताया जब परिवार ने टीवी पर संदीप की फोटो देखी, तो पूरा परिवार सदमे में आ गए और तुंरत टीवी बंद कर दी। शशिपाल ने कहा कि संदीप 5–6 सालों से रोहतक में रह रहे थे और अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से कर रहे थे।
पद का किया गलत इस्तमाल
ASI संदीप ने अपने भाई शशिपाल को बताया था कि IG पूरन कुमार के गनमेन को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसी कारण से उन्हें लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। परिवार वालों का आरोप है कि IG पूरन कुमार ने अपने पद का गलत इस्तमाल किया और संदीप को बुरी तरह मानसिक रूप से परेशान किया गया था।
भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज
दरअसल, संदीप के भाई का कहना है कि मेरा भाई शहीद हुआ है, क्योंकि उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। शशिपाल ने यह भी कहा कि जैसे भगत सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वैसे ही मेरे भाई संदीप ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। परिवार वालों ने यह भी कहा कि सरकार को इस मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
परिवार वालों की मुख्य मांग यह भी है कि IG पूरन कुमार की संपत्ति की जांच की जाए। शशिपाल का मानना है कि पूरन कुमार के पास 2 से 3 करोड़ रूपये की संपत्ति है, और सरकार को इसकी पूरी तरह से जांच करनी चाहिए।
आवाज को दबाने की कोशिश
ASI संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी, एक 7 साल का बेटा और 2 बेटियां हैं। परिवार वालों का कहना है कि संदीप हमेशा अपनी ड्यूटी ईमानदारी और सच्चाई के साथ करते थे, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की।
न्याय की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ेंगे
संदीप के परिवार वालों का कहना है कि, इस पूरे घटनाक्रम की CBI या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए ताकि न्याय मिल सके, अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे न्याय की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: EPFO Update 2025: अब कर्मचारी निकाल सकेंगे अपना 100% ‘PF बैलेंस’, मिलेगी ये बेहतरीन सुविधाएं