Bhopal Samachar – मंगलवार सुबह भोपाल शहर के एमपी नगर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब जोन-1 में बालाजी टॉवर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी के अस पास के दफ्तर भी चपेट में आ गए। ये हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।
आग बालाजी टॉवर की तीसरी मंजिल पर कार्वी प्राइवेट लिमिटेड के अॉफिस में लगी। आज की लपटे देख इस सुचना फ़ौरन फायर बिग्रेड को दी। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। हालांकि बारिश के बाद भी इमारत से आग की लपटे उठती रहीं। लेकिन बाद में इस आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा है कि आग एसी में शॉर्ट शर्किट से लगी है। बता दे की सूचना मिलने के बाद इमारत में स्थित दफ्तरों के मालिक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे। इलाके में बिजली भी बंद कर दी गई है।