National News – मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान उतरते वक्त रनवे को पार कर गया। और करीब 10 फ़ीट आगे जाकर रुका।
हलाकि विमान में मौजूद लोगों को कुछ नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित बहार निकल लिया गया। विमान में 82 यात्री और दो पायलटों समेत चालक दल के सात सदस्य सवार थे। जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 2.50 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस का विजयवाड़ा से मुंबई आ रहा विमान मुख्य रनवे-27 के बजाय वैकल्पिक रनवे-14 पर उतर रहा था। लेकिन विमान रनवे खत्म होने के 10 फीट आगे जाकर रुका।
मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया की मुख्य रनवे-27 रखरखाव कार्य के चलते बंद हैं, जिसकी वजह से विमानों का संचालन रनवे-14 से किया जा रहा हैं।
ये हादसा भारी बारिश के कारण हुआ, मुंबई में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी हैं। जिसके बाद कल एक बड़ा हादसा टल गया। एयर लाइन के मुताबिक, विमान ने सही तरीके से लैंडिंग की थी और ब्रेक का पूरा इस्तेमाल किया गया था। लेकिन भारी बारिश के कारण रनवे रपटीला होने की कारण विमान निर्धारित स्थान पर नहीं रुक सका।