हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बल्लू ब्रिज के पास एक भयंकर लैंडस्लाइड होने की खबर सामने आई है। इस भीषण हादसे के दौरान एक बस भारी मलबे के नीचे दब गई। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक मलबे से करीब 15 शव बरामद किए जा चुके हैं और 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे।
बता दें कि हादसे के बाद प्रशासन और रेस्क्यू दल लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों की खोज में तेजी के साथ जुटी हुई हैं। दरअसल, राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
राहत बचाव कार्य जारी
घटना के सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी रेस्क्यू टीम के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गए। अधिकारियों ने बताया कि रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा और बस में फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जाएगा।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक इस घटना में कई लोगों को बाहर निकाला गया हैं, जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बचाव दल मलबा हटाकर फंसे लोगों को निकालने में अपनी पूरी ताकत के साथ काम में लगी हुई है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने घायलों के तुरंत अस्पताल में इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए है।
परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री मोदी ने भी बिलासपुर बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से आर्थिक मदद की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘बिलासपुर में हुआ बस हादसा बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
बिलासपुर ज़िला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की ख़बर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है।
इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू… pic.twitter.com/GBZslb36CP— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 7, 2025
ये भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी, सरकार ने चार नई परियोजनाओं को दी मंजूरी