भोपाल – कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर /ऑनलाइन स्टोर (online store)के माध्यम से भोपाल शहर में आज लगभग 12,205 शहरवासियों को ये होम डिलीवरी की सुविधा लॉक डाउन (curfew) के दौरान उपलब्ध करायी गयी है।
इस तरह भोपाल के 4 लाख 75 हजार 195 शहर वासियों के घरों में होम डिलीवरी की जा चुकी है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार 17 लाख से अधिक परिवार के सदस्यों ने घर बैठकर इस सुविधा का लाभ लिया। इस सुविधा के मिलने पर ये लोग घरों से बाहर नही निकले जिससे संक्रमण फैलने की संभावना भी कम हुई ।
कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन इन स्टोर के निरीक्षण करने, सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करने, गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए हैं।