Ban on wearing of naqab in Hong Kong
Ban on wearing naqab in Hong Kong

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने शुक्रवार को विशेष प्रशासनिक बैठक बुलाकर आपात स्थिति कानून के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी लगाने की नियमावली बनाई ताकि यथाशीघ्र ही सामाजिक स्थिति बहाल की जाए और हिंसा व मुठभेड़ रोकी जा सके।


कैरी लैम ने कहा कि नकाब विरोधी निमय बनाने का कारण है कि पिछले चार महीनों में हिंसा करने वाले लगभग सभी ने नकाब पहना है ताकि अपनी पहचान छिपाकर कानूनी सजा से बच सके। इस नियम से पुलिस को कानून लागू करने में मदद मिलेगी।

नकाब पर पाबंदी लगाने की नियमावली शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 25 हजार हांगकांग डॉलर जुर्माना और 1 साल की कारावास होगी।

Previous articleभारत ने तुर्की को सख्त लहजे में दी चेतावनी, कश्मीर की सच्चाई समझे बिना आगे न करे बयानबाजी
Next articleप्रधानमंत्री को पत्र लिखना देशद्रोह कैसे हो सकता है- स्टालिन