UPSC Success Story: फिल्मों के कलाकार कई तरह के किरदारों पर काम करते हैं. कई बार तो हमने उन्हें अफसर या फिर पुलिस ऑफिसर की अहम भूमिका निभाते हुए देखा है। आज हम आपको ऐसी एक अभिनेत्री के बारे में बताएंगे, जिन्होंने न सिर्फ फिल्मी दुनिया में असर की भूमिका निभाई, बल्कि रियल लाइफ में भी अपने अफसर बनने के सपने को पूरा कर दिया, जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं उनका नाम एच एस कीर्थन है।
बता दें कि एच एस कीर्थाना ने 15 से भी अधिक फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभाई है और साथ ही इन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है, लेकिन कुछ सालों के बाद कीर्थन ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कर दिया और फिर यह UPSC की परीक्षा को पास करके आप एक IAS अधिकारी है।
कौन हैं एच एस कीर्थाना?
एच एस कीर्थाना ने छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। बाल कलाकार कई साउथ फिल्मों और सीरियल्स में कीर्थना ने काम किया। कीर्थना ने ‘गंगा-यमुना’, ‘सर्कल इंस्पेक्टर’, ‘लेडी कमिश्नर’, ‘हब्बा’, ‘ओ मल्लिगे’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, इन्होंने टीवी पर भी ‘पुतानी’, ‘चिगुरु’ जैसे सीरियल में काम किया है।

ऐसे की UPSC की तैयारी
कीर्थाना ने साल 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (KAS) परीक्षा को पास किया और फिर करीब दो साल तक KAS अधिकारी रहीं। उसके बाद कीर्थना ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने कठिन मेहनत और लगातार 6 प्रयास में सफलता हासिल की। साल 2020 में छठे प्रयास में उन्होंने 167वीं रैंक के साथ IAS अधिकारी की सफलता हासिल की। एच एस कीर्थना IAS बनने के बाद पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कमिश्नर, कर्नाटक के मांड्या जिले में हुई।
IAS एच एस कीर्थाना की प्रेरणादायक कहानी
IAS एच एस कीर्थाना की हार न माने वाली उनकी प्रेरणादायक कहानी आजकल से उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो बार-बार की असफलता के बाद हिम्मत हारकर बैठ जाते हैं और अपने सपने को पूरा करनी की जगह अन्य दूसरे काम में लग जाते हैं।
ये भी पढ़ें: स्कूलों की एक क्लास में 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स? जानिए CBSE के नए नियम