रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। रिया का दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से अफेयर था, जिनके निधन के साथ ही रिया विवादों से घिर गईं। उन पर अभिनेता को सुसाइड करने से लिए उकसाने से लेकर ड्रग्स के सेवन तक के आरोप लगे और फिर वह जेल भी गईं। उनके साथ-साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, इस मामले में अब रिया को क्लीन चिट मिल चुकी है, लेकिन इस पूरे केस के चलते उनका फिल्मी करियर पूरी तरह चौपट हो गया। रिया फिल्मों से दूर अब बिजनेस वुमन बन चुकी हैं और रोडीज को लेकर भी अभिनेत्री काफी चर्चा में रहीं।
रिया चक्रवर्ती का जन्म
रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 को एक बंगाली परिवार में हुआ। उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे। रिया के पिता का नाम इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां का नाम संध्या चक्रवर्ती है। एक वीजे के रूप में अपना करियर शुरू करने वालीं रिया चक्रवर्ती की पूरी जिंदगी ही किसी फिल्म से कम नहीं है। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों तक का सफर तय किया, लेकिन एक घटना ने उनकी पूरी जिंदगी उलट-पलट कर रख दी। रिया का करियर और पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव और विवादों से भरा रहा।
रिया चक्रवर्ती का करियर
रिया ने साल 2009 में एमटीवी इंडिया के रियेलिटी शो ‘टीवीएस स्कूटी टीन डिवा’ से की, जिसके बाद वह कई अन्य शोज में दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने 2012 में फिल्मों का रुख किया और तेलुगु फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ से अपना डेब्यू किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 2013 में ‘मेरे डैड की मारुती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और ये भी फ्लॉप रही। इसके बाद वह सोनाली केबल, हाफ गर्लफ्रेंड से लेकर चेहरे तक करीब 8 फिल्मों का हिस्सा रहीं और ये सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।
जाना पड़ा जेल
2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने, सुसाइड के लिए उकसाने सहित कई आरोप लगे। ड्रग्स केस में अभिनेत्री को 27 दिन जेल में भी गुजारने पड़े, उनके साथ-साथ उनके भाई शोविक भी इस पूरे केस की चपेट में आ गए, जिसने अभिनेत्री के करियर को काफी प्रभावित किया। इस दौरान उनका नाम जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा। हालांकि, रिया को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई, लेकिन उनका करियर पूरी तरह से पटरी से उतर चुका था।
बनाई करोड़ों की कंपनी
फिल्मी करियर बर्बाद होने के बाद रिया ने नई शुरुआत की और एक्ट्रेस से बिजनेस वुमन बन गईं। उन्होंने चैप्टर 2 नाम का अपना कपड़ों का ब्रांड शुरू किया और आज 40 करोड़ की कंपनी की मालकिन हैं। CNBC TV18 के साथ एक इंटरव्यू में रिया ने भाई शोविक के साथ अपने ब्रांड के निर्माण के बारे में बात की थी और इसे खड़ा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया था।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नर्क हो गई थी जिंदगी
रिया ने बातचीत के दौरान कहा था- ‘जब हम उस मामले (सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस) से गुजरे तो हमने अपना करियर गंवा दिया। मुझे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया और शोविक का भी एमबीए करियर, फ्यूचर की प्लानिंग सब खत्म हो गया था। उसके CAT में 96 पर्सेंटाइल बने थे, लेकिन उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके लिए किसी भी कॉर्पोरेट में नौकरी पाना मुश्किल था।’
बनीं करोड़ों की मालकिन
अब रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मिलकर बिजनेस चला रही हैं। उनका चैप्टर 2 नाम का क्लोदिंग ब्रांड है, जिसकी वैल्यू 40 करोड़ के आस-पास है। कुछ समय पहले ही रिया ने मुंबई में अपना पहला स्टोर भी लॉन्च किया, जिसमें कई सितारे पहुंचे थे। इसके अलावा वह MTV रोडीज में गैंग लीडर भी रहीं और अब धीरे-धीरे अपनी जिंदगी पटरी पर लाने में जुटी हैं।