दंड का कारण – धीमी ओवर‑रेट
टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच (लॉर्ड्स, हाल ही में) में इंग्लैंड की टीम ने धीमी ओवर‑रेट बनाए रखी।
जिसके चलते उन्हें ICC द्वारा दो WTC अंक काटे गए और 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
इस जुर्माने के कारण इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गया है।
मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने लक्ष्य से दो ओवर कम होने का फैसला करने के बाद यह जुर्माना लगाया है।
पूर्व कप्तान का आरोप
हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने ICC से सवाल करते हुए कहा कि सिर्फ़ इंग्लैंड को ही सज़ा क्यों मिली?
इसके अलावा, वॉन ने एक्स पर लिखा,
दिलचस्प बात तो यह है कि यह पहली बार नहीं हुआ।
पहले भी इंग्लैंड को उसकी धीमी ओवर-रेट के लिए दंड मिला है। 2023-25 के चक्र में अब तक इंग्लैंड के 22 अंक काटे जा चुके हैं।
ICC का फैसला: इंग्लैंड पर जुर्माना
ICC ने बताया है कि अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती, तो खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है।
WTC के नियमों के मुताबिक, अगर कोई टीम तय ओवर पूरे नहीं करती, तो उस टीम के अंकों में भी कटौती होती है।
इसी वजह से इंग्लैंड की टीम के दो अंक काट लिए गए हैं।