कोलकाता
देश के शीर्ष संस्थानों में शुमार IIM कलकत्ता से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसे कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा में नशे की चीज मिलाकर
बेहोश किया गया और फिर उसके साथ बॉयज हॉस्टल में यौन शोषण हुआ।

[expander id=”1″ more=”Read more” less=”Read less”]
- महत्वपूर्ण बात यह है कि पीड़िता IIM की छात्रा नहीं है।
- वह जॉब काउंसलिंग के सिलसिले में संस्थान पहुंची थी और
- अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में रुकी हुई थी।
- घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है,
- जिसके बाद संस्थान और पुलिस दोनों हरकत में आ गए हैं।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
- युवती को IIM के एक छात्र ने काउंसलिंग के नाम पर बॉयज हॉस्टल बुलाया।
- वहां उसे खाने-पीने की चीजें दी गईं।
- थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।
- होश में आने पर उसने खुद के साथ यौन शोषण होने का संदेह जताया।
- इसके बाद वह तुरंत शिकायत दर्ज कराने निकली।
पहले टालमटोल,फिर FIR
युवती पहले ठाकुरपुकुर थाने पहुंची,लेकिन वहां से उसे यह कहकर
लौटा दिया गया कि मामला उनके क्षेत्र का नहीं है।
इसके बाद वह हरिदेवपुर थाने गई,जहां उसकी शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है।
फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। साथ ही मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतज़ार है
जो आगे की जांच को दिशा देगी।
IIM प्रशासन की प्रतिक्रिया
- IIM प्रशासन ने साफ किया है कि पीड़िता संस्थान की छात्रा नहीं है
- बल्कि वह एक गेस्ट के तौर पर परिसर में मौजूद थी।
- प्रशासन मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में सहयोग कर रहा है।
गेस्ट रजिस्टर और सुरक्षा की चूक
- पीड़िता ने दावा किया कि उसने गेस्ट रजिस्टर में नाम दर्ज करने की कोशिश की थी,
- लेकिन आरोपी ने जबरन रोक दिया।
- उसका यह भी कहना है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की
- जिसके बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गई।

दोबारा शर्मसार हुआ कोलकाता
- यह घटना तब सामने आई है जब 25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की
- एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सुर्खियों में रहा था।
- उस घटना के एक महीने के भीतर एक और ऐसा मामला सामने आना
- बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
AlSO READ THIS
[/expander_maker]