UP Breaking News
Incident of sudden liquor coming out from hand pump


“Liquor” उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अचानक एक हैंडपंप से शराब निकलने की घटना ने पुलिस को हैरान कर दिया। पुलिस ने अवैध शराब को पकड़ने के लिए एक हैंडपंप की तलाश में थी, लेकिन जब उन्हें कोई शराब नहीं मिली तो वे उस हैंडपंप को चलाया। उसमें से पानी की जगह शराब निकलने लगी, जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। इस घटना ने मोठ तहसील के परगोना कबूतरा डेरे में हुई थी, जहां पुलिस अवैध शराब के ठिकाने की तलाश में पहुंची थी।

हालांकि, जब उन्हें इलाके में कोई अवैध शराब नहीं मिली, तो वे एक हैंडपंप के पास पहुंचे। इसके बाद शराब निकलने की घटना उन्हें हैरान कर दी। पुलिस ने काफी समय तक हैंडपंप को चलाया, लेकिन शराब निकलना बंद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने एक बुलडोजर लाकर जीमन की खुदाई कराई, और सच्चाई सामने आ गई।

इस मामले में पुलिस ने मोठ कोतवाली क्षेत्र के परगोना कबूतरा डेरे में कार्रवाई की। वहां पुलिस ने अवैध शराब के संदिग्ध स्थान पर छापा मारा, और कई लीटर अवैध शराब को बरामद किया। इस साथ ही, कुछ लोग गिरफ्तार भी किए गए, जिन्हें अवैध शराब के बिक्री और निकासी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Previous articleगोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी पर प्रतिबंध! जानिए क्यों
Next articleबिना लाइसेंस के चलाएं ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी जानकारी