IND vs AUS: आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वूमेन्स वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 43 रनों से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं, इस मैच में स्मृति मंधाना सिर्फ 50 गेंदों पर शतक जड़कर नया इतिहास रचा दिया है।
बता दें कि मंधाना ने 4 शतक जड़ दिए, जो किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी का बेमिसाल रिकॉर्ड दर्ज किया है।
मंधाना का रिकॉर्डतोड़ शतक
भारतीय टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने आज के मैच में धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों पर 125 रन ठोके, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मंधाना ने 23 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से महिला वनडे का सबसे तेज़ अर्धशतक रहा। उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों पर शतक जड़कर नया इतिहास रचा दिया है।
बता दें कि यह भारत की ओर से वूमेन्स वनडे का सबसे तेज शतक था। मंधाना ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और लगातार दूसरा शतक लगाया है।
ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.5 ओवर में 412 रन बना डाले। बेथ मूनी ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 138 रन ठोके। उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों की पारी में 23 चौके और 1 छक्का लगाया। जॉर्जिया वॉल ने 81 और एलिसा पेरी ने 68 रन की अहम पारियां खेलीं। मूनी ने अपना शतक सिर्फ 57 गेंदों पर पूरा किया, जो महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है।
3⃣ Matches
3⃣0⃣0⃣ Runs
2⃣ Hundreds
1⃣ Fifty#TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana put on a dominating performance the bat and bagged the Player of the Series award. 🙌 🙌#INDvAUS | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3uBhVLJXh2— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
भारतीय टीम का संघर्ष
भारतीय टीम 47वें ओवर तक डटी रही, लेकिन 369 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 72 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं।
ये भी पढ़ें: H-1B वीजा शुल्क में बढ़ोतरी से US का किराया हुआ दोगुना, भारतीय प्रोफेशनल्स और छात्रों पर पड़ेगा इसका गहरा असर