MG Gloster SUV Discount: क्या आप भी लग्जरी और सुपर SUV कार खरीदे का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक खास मौका है। दरअसल, MG Motor इंडिया अपनी फ्लैगशिप SUV MG Gloster स्वतंत्रा दिवस के मौक पर इस महीने 4 लाख रूपये तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। आइए इस खास ऑफर के बारे में जानते हैं, ताकि आप इसका लाभ सही से उठा सके।
ऑफर की जानकारी
• कैश डिस्काउंट पर : 3.5 लाख तक
• एक्सचेंज बोनस: 50,000 ( ओल्ड कार पर)
• टोटल डिस्काउंट: 4 लाख रूपये
MG Gloster की खासियते
• पावरफुल डीजल इंजन, लंबी यात्रा और ऑफ-रोडिंग के लिए सबसे बेस्ट है।
• लक्जरी फीचर्स: वेंटिलेटेड सीट्स, 12.3-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS
• 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन, फैमिली के लिए आरामदायक और स्पेशियस
ऑफर की वैलिडिटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्वतंत्रता दिवस विशेष ऑफर सिर्फ अगस्त 2025 तक ही वैलिड है। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो देरी न करें। यह मॉडल MG Gloster को इस सेगमेंट की सबसे किफायती प्रीमियम SUV बनाता है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले देशवासियों को किया संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर को बताया ऐतिहासिक कदम