India-Maldives Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार के दिन माले पहुंचे। इस दौरान वह मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पीएम मोदी की मालदीव की यह तीसरी विदेश यात्रा है। वहीं, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कार्यकाल में उनकी पहली यात्रा है। यह विदेश यात्रा भारत-मालदीव दोनों देशों के बीच के संबंधों के लिए बेहद खास मानी जा रही है।

मालदीव को दिए BHISHM हेल्थ क्यूब सेट
बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी की गई। दोनों देश के नेताओं ने इसे “बहुत ही सार्थक” बताया। इस विदेश बैठक में व्यापार, संस्कृति और रणनीतिक सहयोग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर भारत ने मालदीव को BHISHM हेल्थ क्यूब सेट को सम्मान के तौर पर दिए। ये आधुनिक उपकरण आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल इमरजेंसी और आपदा प्रबंधन में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
मालदीव हमारे ‘पड़ोसी पहले’
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि यह समझौता भारत के ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘विजन महासागर’ के तहत किया गया है, जोकि देश की प्रतिबद्धता का बड़ा हिस्सा है, जिसके तहत वह क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।
वही, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मालदीव हमारे ‘पड़ोसी पहले’ और फिर महासागर दृष्टिकोण की प्राथमिकता में आते है। आगे उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव की मित्रता हमेशा मजबूत बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: ब्रिटिश कंपनी के सीईओ का viral statement “भारतीयों के पास दिमाग नहीं बस हाथ पैर ठीक होने चाहिए”