India vs England सीरीज में भारतीय टीम ने आखिर शानदार वापसी कर ली है।
दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
वहीं, तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा, जो अब निर्णायक बन गया है।
हालांकि, इस जीत के बीच एक खिलाड़ी की नाकामी भी दब गई।
दूसरी ओर, इसी वजह से शायद उसे एक और मौका भी मिल जाए।
हम बात कर रहे हैं करुण नायर की, जिनकी बल्ले से वापसी का इंतज़ार अब भी जारी है।
करुण नायर की लंबे इंतजार के बाद वापसी
आखिर करीब आठ साल बाद करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई।
याद दिला दें, इसी इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तिहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया था।
लेकिन उसके बाद वो प्रदर्शन दोहराया नहीं जा सका और टीम से बाहर हो गए।
वहीं, डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने लंबी-लंबी पारियां खेलकर सबका ध्यान खींचा।
इसलिए उन्हें फिर मौका मिला और कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी।
अब तक चार पारियों में सिर्फ़ 77 रन
हालांकि, अब तक नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में करुण नायर खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हुए।
दूसरी पारी में सिर्फ़ 20 रन बनाए। दूसरी ओर, बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 31 रन और दूसरी पारी में 26 रन की पारी खेली।
इस तरह, चार पारियों में सिर्फ़ 77 रन ही बना सके।
फ्लैट पिच पर भी क्यों नहीं चल पाया बल्ला?
इंग्लैंड की फ्लैट पिचों पर जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज़ शतक और दोहरे शतक लगा रहे हैं, वहीं करुण नायर का अर्धशतक भी ना बना पाना सवाल खड़े करता है।
हालांकि, टीम इंडिया की जीत से उनकी ये नाकामी फिलहाल दब गई।
इसलिए हो सकता है, तीसरे टेस्ट में उन्हें एक और मौका मिल जाए।
आगे क्या होगा?
लेकिन अगर इस बार भी करुण नायर का बल्ला नहीं चला, तो फिर चौथे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं मानी जा सकती।
दूसरी ओर, कई और बल्लेबाज़ अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।
आखिर, अब सबकी निगाहें कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं कि वो अगला फैसला क्या लेते हैं।