पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाक के खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में में हिस्सा न लेने का फैसला लिया है। यह अहम फैसला लाहौर आयोजित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के बाद पीसीबी ने टूर्नामेंट के आयोजकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोहरे मापदंड और पक्षपात है।
जानबूझकर भारत-पाकिस्तान मैच रद्द
पाक खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मैच में न खेलने को लेकर पीसीबी ने कहा कि यह फैसला WCL ने जानबूझकर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न खेलने को लेकर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ी को वॉकओवर दे दिया, जोकि खेल के खिलाफ है। इस संदर्भ में बोर्ड ने नाराज़गी जताई और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में भाग लेना संभव नहीं है जहां पर राजनीति और भेदभाव को माना जाता है।
वही, बोर्ड ने बताया कि भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को एकतरफा अंक दिए है। इस बात को लेकर पीसीबी ने पाक खिलाड़ियों को आगे इस टूर्नामेंट में खेलने से रोकने का फैसला लिया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मैच: शिखर धवन
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाड़ियों को देखकर मैदान छोड़कर भाग गई है। हालांकि WCL ने इस खबर का खंडन भी किया।
वही, टूर्नामेंट आयोजकों ने कहा कि किसी भी मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई ही नहीं। इसके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी साफ कहा है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। इसको लेकर उन्होंने 11 मई को भेजे एक ईमेल का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें लिखा था कि “मेरा देश मेरे लिए सबसे ऊपर है।”
ये भी पढ़ें: टैरिफ के बाद भारत का अमेरिका से तेल इंपोर्ट दोगुना