India vs South Africa 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को 17 रनों से जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दरअसल, यह मैच झारखंड के रांची में आज, रविवार 30 नवंबर, 2025 को खेला गया।
भारत की दमदार बल्लेबाज़ी
बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शुरुआत थोड़ी धीमी रही। यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की। दोनों के बीच 136 रनों की अहम साझेदारी हुई।
रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसी मैच में रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का शाहिद अफरीदी का भी रिकॉर्ड तोड़ा दिया।
कोहली ने पूरा किया शतक
वहीं, विराट कोहली ने पहले वनडे मैच में 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। कोहली ने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल ने भी 60 रनों बनाएं। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Doing what he does best! 🫡
For his record-extending 5⃣2⃣nd ODI hundred, Virat Kohli is adjudged the Player of the Match! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/xqf6rlIPsM
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
साउथ अफ्रीका की पारी
मैच में साउथ अफ्रीका की शुरुआत पारी खराब रही। दूसरे ओवर में ही हर्षित राणा ने दो बड़े विकेट झटके दे दिए। उन्होंने रयान रिकल्टन और क्विंटन डिकॉक को आउट कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
इसके बाद जोर्जी और ब्रेविस ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव ने जोर्जी का विकेट लेकर यह साझेदारी तोड़ दी। जहां ब्रेविस ने कुल 37 रन ही बनाए।
जानसेन और ब्रीट्ज़के ने शानदार बल्लेबाज़ी की। दोनों ने 97 रन बनाए, जिसमें जानसेन ने सिर्फ 39 गेंदों में 70 रन बनाए, जबकि ब्रीट्ज़के ने 72 रन बनाए।
मैच के आखिरी ओवरों में बर्गर और बॉश ने मुकाबला रोमांचक बना दिया। लेकिन अर्शदीप ने 47वें ओवर में बर्गर को आउट कर दिया, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रनों पर सिमट गई।

मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
- कुलदीप यादव – 4 विकेट
- हर्षित राणा – 3 विकेट
- अर्शदीप सिंह – 2 विकेट
- प्रसिद्ध कृष्णा – 1 विकेट
ये भी पढ़ें: अब बिना Sim के नहीं खुलेगा चैट ऐप, WhatsApp, टेलीग्राम, स्नैपचैट के नए नियम 90 दिनों में होंगे लागू



