भारतीय पुरुष टेनिस टीम आज स्विट्जरलैंड को हराकर एक नया इतिहास रच दिया है। दरअसल, स्विट्जरलैंड के बीएल शहर में डेविस कप इतिहास में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। भारत ने मेजबान स्विट्जरलैंड को 3-1 से मात देकर वर्ल्ड ग्रुप I टाई जीत ली और 2026 क्वालिफायर में अपनी जगह बना ली है।
बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि भारत यह खिताब ने 32 साल बाद यूरोप की टीम को उसी के घर में हराया है।
Davis Cup 2025 के सुमित नागल बने हीरो
इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारत के सुमित नागल रहे हैं। क्योंकि उन्होंने चौथे रबर में 18 वर्षीय स्विस खिलाड़ी हेनरी बेर्नेट को 6-1, 6-3 से हराकर भारत को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। शुरुआती सिंगल्स मैच भी सुमित नागल ने भारत को 2-0 की मजबूत बढ़त के साथ जीत दिलाई थी।
मैच के बाद सुमित नागल ने कहा कि यूरोप में हमें जीते हुए काफी समय हो गया था। डबल्स कठिन था और स्तर ऊंचा था। जब मैं कोर्ट पर उतरा तो पता था कि युवा खिलाड़ी से खेलना मुश्किल होगा, क्योंकि उनका अंदाजा लगाना आसान नहीं होता। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने बेहतरीन खेल दिखाया।”
भारत 2026 वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर में खेलेगा
भारत (रैंकिंग 37) ने स्विट्जरलैंड (रैंकिंग 24) नौवीं वरीयता प्राप्त टीम को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। अब भारत 2026 वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर में खेलेगा, जबकि स्विट्जरलैंड को वर्ल्ड ग्रुप I प्ले-ऑफ से मुकाबला करके गुजरना होगा।
India Stuns Switzerland 3-1 | Davis Cup
37th seed India stuns 9th seed 🇨🇭 Switzerland 3-1 in the 2025 Davis Cup World Group I our first away victory over an European nation since 1993! 🔥
✔️ D Suresh def. Jerome Kym 7-6, 6-3
✔️ Nagal def. Marc Huesler 6-3, 7-6
❌ Rithvik/Balaji… https://t.co/QUABQ7lNbR pic.twitter.com/1wsAPsb9Ik— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) September 13, 2025
टीम 3 बार फाइनल में पहुंची
भारत की डेविस कप टीम तीन बार 1966, 1974 और 1987 फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। अब एक बार फिर यह जीत टीम को शीर्ष स्तर पर वापसी दे रही है। भारतीय टीम के लिए यह जीत सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि आने वाले भविष्य की बड़ी जीत की भी शुरुआत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापामारी में 9 लड़कियां और ग्राहक गिरफ्तार